इंडिया बनाम न्यूजीलैंड
इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0से हराकर न्यूजीलैंड को अपने ही घर में हराकर टी-20 सीरीज में अपना कब्जा कर लिया इतनी करारी हार होने के बावजूद बुलंद हौसले से उतरी न्यूजीलैंड टीम ने वन डे सीरीज में न्यूजीलैंड ने इंडिया को 0-3 से हराकर अपना बदला ले लिया।
Ind Vs NZ 3rd odi scoreboard
इंडिया बैटिंग स्कोरबोर्ड
(1)पृथ्वी शॉ ने 3 चोको और 2 छक्कों की मदद से 42 बॉल पर 40 रन बनाए (2) मयंक अग्रवाल ने 3 बॉल पर 1 रन बनाए (3) विराट कोहली ने 1 छक्के की मदद से 12 बॉल पर 9 रन बनाए (4) श्रेयश ईयर ने 9 चोको की मदद से 63 बॉल पर 62 रन बनाए (5) केल राहुल ने 9 चोको और 2 छक्कों की मदद से 113 बॉल पर 112 रन बनाए (6) मनीष पांडे ने 2 चौकों की मदद से 48 बॉल पर 42 रन बनाए (7) रविंद्र जडेजा ने 1 चौके की मदद से 7 बॉल पर 8 रनबनाए (8) शार्दुल ठाकुर ने 1 चौके की मदद से 6 बॉल पर 7 रन बनाए (9) नवदीप सैनी ने 2 चौकों की मदद से 6 बॉल पर 8 रन बनाए इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 296 रन बनाए
न्यूजीलैंड बॉलिंग स्कोरबोर्ड
(1)टीम साउदी ने 9 ओवर में 59रन दिए (2)
काईल जमीज़न ने 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया (3)हामिश बेनेट ने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए (4) कॉलिन दी ग्रंढोम ने 3 ओवर में 10 रन दिए (5) जिम्मी निसम ने 8 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट लिया (6) मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 59 रन दिए।
न्यूजीलैंड बैटिंग स्कोरबोर्ड
(1) मार्टिन गुप्टिल ने 6 चोको और 4 छक्कों की मदद से 46 बॉल पर 66 रन बनाए (2) हेनरी निकोलस ने 9 चोको की मदद से 103 बॉल पर 80 रन बनाए (3) केन विलियमसन ने 2 चोको की मदद से 31 बॉल पर 22रन बनाए (4) रोस टेलर 1 चोको की मदद से 18 बॉल पर 12 रन बनाए (5) टॉम लैथम ने 3 चोको की मदद से 34 बॉल पर 32 रन बनाए (6) जिम्मी नीसम ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 बॉल पर 19 रन बनाए (7) कॉलिन दी ग्रंढोमे ने 6 चोको और 3 छक्कों की मदद से 28 बॉल पर 58 रन बनाए न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीता न्यूजीलैंड ने 5विकेट खोकर 47.1ओवर 300रन बना दिए
इंडिया बॉलिंग स्कोर बोर्ड
1) जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 50 रन दिए (2) नवदीप सैनी ने 8 ओवर में 68 रन दिए (3) यजुवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए (4) शार्दुल ठाकुर ने 9.1 ओवर में 87 रन देकर 1 विकेट लिया (5) रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया