Ind vs nz 2nd टेस्ट मैच : न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच मै इंडिया को 7 विकेट से हराकर यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
न्यूजीलैंड टीम ने क्राइस्टचर्च मै खेले गए दूसरे और आखरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 7 विकेट से हराकर यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की इंडिया टीम ने न्यूजीलैंड को 132 रनों का टारगेट दिया जिसे न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की और से ओपनिंग करने उतरे टॉम लाथम (52) और टॉम ब्लंडेल (55) दोनों ने अर्धशतक जड़े भारत 6 विकेट खोकर 90 रन से आगे चल रही थी जो महज 124 रन पर डेर हो गई। जिसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया।
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मै खेले गए दूसरे और आखरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 2-0 से हराकर इस सीरीज को जीत लिया। रोस टेलर और हेनरी निकल्स 5-5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जसप्रीत बुमराह का पहली पारी के बाद दूसरी पारी मै शानदार प्रदर्शन जारी रहा उन्होंने केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल का विकेट लिया जब टॉम ब्लंडेल आउट हुए उस समेय टीम का स्कोर 121-3 था।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को स्लिप मै अजिंक्य रहाणे के हाथो कैच पकडा तब न्यूजीलैंड टारगेट से 20 रन दूर था। न्यूजीलैंड कै सलामी बलेबाज टॉम लाथम 52 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उनको भारत कै तेज गेंदबाज उमेश यादव नै आउट किया उस समेय टीम का स्कोर 107-1 था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया।
भारतीये टीम दूसरी पारी मै सिर्फ 124 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी मै 242 रन भारत बनाए जिसमे भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ऑल आउट कर कै 7 रन की बढ़त ली भारत ने दिन की सुरूवात मै 90 रन पर 6 विकेट खो दिए। भारत की और से इस पारी मे सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए उनके बाद जडेजा ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। कोलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेगनर के हिस्से एक-एक विकेट आया।