Tuesday, 17 March 2020

Eng vs ind 1st odi match 13 july 2018

0
Eng vs ind 1st odi: रोहित शर्मा के नाबाद शतक की बदोलत इंडिया ने इंग्लैण्ड को 8 विकेट से हराया। 

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे अधिक नाबाद 137 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 75 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने तेज गति से 40 रन बनाए।

भारत बनाम इंग्लैण्ड के 1st वन डे की रोमनचक पारी: भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में गुरुवार (12 जुलाई) को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम 8 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे अधिक नाबाद 137 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 75 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने तेज गति से 40 रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 49.5 ओवर में 268 रन पर ऑलआउट हो गया। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबज जॉनी बेयरस्टॉ और जेसन रॉय के बीच 73 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। जेसन रॉय ने 35 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जॉन बेयरस्टॉ भी इतनी ही गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 38 रन बना सके। कुलदीप यादव ने पारी के 13वें ओवर में दो विकेट झटके और यहां से भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बना लिया। बेन स्टोक्स और जोस बटलर के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को संभाला। जोस बटलर 51 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टोक्स ने 50 रन बनाए। इसके बाद फिर से विकेट का पतझड़ लग गया और मोईन अली (24) और आदिल राशिद (22) के अलावा निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज टिक ना सका। भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा उमेश यादव को 2, जबकि युजवेंद्र चहल को 1 सफलता हाथ लगी।
Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"