Sa vs aus 3rd odi match: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
टॉस हारकर बलेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए 50 ओवर मै 254 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 55 रन पर अपने 3 विकेट गवा दिए ऑस्ट्रेलिया की और से बैटिंग करते हुए लाबुशेन ने अपने करियर का पहला शतक मारा उनके 108 रनो की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 255 रनो के टारगेट तक पहुंचा दिया साउथ अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा विकेट नोर्टजे और स्मट्स ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप मै 12 रन पर खोया डेविड वार्नर ने मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी ज्यादा कमाल नही कर पाए वो शिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। शॉर्ट ने 36 और मिचेल मार्श 32 रन बनाकर आउट हो गए। और ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 ओवर मै 254 रन पर 7 विकेट खो दिए।
साउथ अफ्रीका 255 रनो का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने अपने पहला विकेट 47 रन पर डी कोक के रूप मै खोया डी कोक ने सिर्फ 26 रन बनाए साउथ अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा रन स्मट्स ने 84 रन बनाए और उनका साथ कुछ देर तक काइल वेरिन ने दिया उन्होंने 50 रन बनाए और उसके बाद स्मट्स का साथ निभाने आए कलासेन ने 68 रन बनाए इन तीनो की अर्धशतकीय पारी की बदोलत साउथ अफ्रीका यह मैच 45.3 ओवर मै ही मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की और से सबसे ज्यादा विकेट हेजल वुड ने 2 विकेट लिए रिचर्ड्सन और एडम जांपा ने 1-1 विकेट लिया।
टॉस हारकर बलेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए 50 ओवर मै 254 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 55 रन पर अपने 3 विकेट गवा दिए ऑस्ट्रेलिया की और से बैटिंग करते हुए लाबुशेन ने अपने करियर का पहला शतक मारा उनके 108 रनो की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 255 रनो के टारगेट तक पहुंचा दिया साउथ अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा विकेट नोर्टजे और स्मट्स ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप मै 12 रन पर खोया डेविड वार्नर ने मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी ज्यादा कमाल नही कर पाए वो शिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। शॉर्ट ने 36 और मिचेल मार्श 32 रन बनाकर आउट हो गए। और ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 ओवर मै 254 रन पर 7 विकेट खो दिए।
साउथ अफ्रीका 255 रनो का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने अपने पहला विकेट 47 रन पर डी कोक के रूप मै खोया डी कोक ने सिर्फ 26 रन बनाए साउथ अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा रन स्मट्स ने 84 रन बनाए और उनका साथ कुछ देर तक काइल वेरिन ने दिया उन्होंने 50 रन बनाए और उसके बाद स्मट्स का साथ निभाने आए कलासेन ने 68 रन बनाए इन तीनो की अर्धशतकीय पारी की बदोलत साउथ अफ्रीका यह मैच 45.3 ओवर मै ही मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की और से सबसे ज्यादा विकेट हेजल वुड ने 2 विकेट लिए रिचर्ड्सन और एडम जांपा ने 1-1 विकेट लिया।
Nice match
ReplyDeleteNewziland loss by 71 run
ReplyDelete