Friday, 17 April 2020

Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड

0
Ipl मै बने 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।

Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड: आईपीएल की शुरूवात सन् 2008 मै हुई उसके बाद से अभी तक कुल 12 सीजन आईपीएल के हो चुुके है इन 12 सीजन में आईपीएल में बहुत से रिकॉर्ड बने इनमें से कुछ ऐसे रिकॉर्ड हे जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।

1. (क्रिस गेल)  सर्वाधिक स्कोर : 
Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड
Crish gayle

आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है गेल ने यह रिकॉर्ड 2013 मै आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था क्रिस गेल ने मात्र 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चोको की मदद से 175 रनों की नाबाद पारी खेली।

2. (विराट कोहली) एक सीजन मै सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड:
Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड
Virat kohli

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 2016 आईपीएल सीजन में विराट कोहली ने अपने 16 मुकाबलों मैं सबसे ज्यादा 973 रन बनाए जिसमें  4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।

3. (अल्जारी जोसेफ) जबरदस्त गेंदबाजी:
Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड
Alzaari josaf

आईपीएल 2019 मै मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अल्जारी जोसेफ ने हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 1 मेडन ओवर डालते हुए सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए। यह रिकॉर्ड तोड पाना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही मस्किल हो सकता है।

4.(आरसीबी) एक टीम द्वारा सर्वाधिक स्कोर :
Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड
Virat kohli

जिस मैच मै गेल ने 175 रन की पारी खेली उसी मैच मै आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ अपने 20 ओवर मै 5 विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर बनाया था ऐसा स्कोर बना पाना किसी भी टीम के लिए बहुत मस्किल हो सकता है।


5. (आरसीबी) कम स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट :
Ipl के 5 कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड
Abd villiers

आरसीबी टीम के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी टीम तोड़ना नहीं चाएगी 2017 के आईपीएल सीजन में केकेआर के खिलाफ आरसीबी की पूरी टीम मात्र 49 रन पर ऑल आउट हो गई। इस रिकॉर्ड को कोई भी टीम तोड़ना नहीं चाहेगी।





Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"