Tuesday, 24 March 2020

Ipl 2018 final CSK VS SRH

0
CSK VS SRH: ipl फाइनल 2018 मै सेन वॉटसन की शतकीय पारी की बदोलत चेन्नई ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। 

आईपीएल के 11 वे सीजन के फ़ाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन की शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। 

आईपीएल 2018 में सेन वॉटसन कि विस्फोटक बल्लेबाजी की बदोलत चेन्नई ने हैदराबाद को 11 वे सीजन मै 8 विकेट से हराकर खिताब को तीसरी बार अपने नाम किया उसमे सेन वाटसन का बहुत बड़ा योगदान था शेन वॉटसन ने 57 बॉल पर नाबाद 117 रनों की पारी खेली जिसमे सेन वाटसन ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए और अपनी टीम को 9 गेंद शेष रहतेे ही जीत तक पहुंचा दिया। 

179 का लक्ष्य लेकर उतरी csk टीम की शुरुआत बहुत ही धीमी रही हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा के सामने 4 ओवर मै सिर्फ 16 रन ही बना पाई इस बीच फाफ डू प्लेसी ने 10 रन पर ही अपना विकेट गंवा दिया शेन वॉटसन ने अपना खाता 11 बॉल पर खोला उसके बाद शेन वाटसन ने रन मनाना शुरू किया तो अंत तक नहीं रुके

Csk की पारी की शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर में एक मैडेन ओवर के समेत पहली 10 बॉल तक कोई रन नहीं बनाने दिया उसके बाद जब शेन वॉटसन ने रन बनाना शुरू किया तब सनराइज हैदराबाद का एक ही गेंदबाज शेन वॉटसन को नहीं रोक पाया और  csk की टीम ने दो विकेट गवा कर मैच में जीत हासिल की

चेन्नई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बैटिंग के लिए बुलाया इस मैच में युसूफ पठान की धमाकेदार 45 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद को 178 रन तक पहुंचा दिया पारी के 13 ओवर में बैटिंग करने आए यूसुफ पठान ने 25 बॉल पर 45 रन की पारी खेली जिसमे 2 छक्के और 4  चौके शामिल थे दूसरी ओर से कार्लोस ब्रेथवेट भी उनका साथ निभा रहे थे कारलोस ब्राथवेट ने 11 बॉल पर 21 रन बनाए पारी के अंतिम बॉल पर छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गए सनराइजर्स हैदराबाद केे बोलर्स इस टारगेट को बचा नहीं पाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत इतनी खास नहीं रही हैदराबाद ने अपना पहला विकेट  श्रीवत्स गोस्वामी के रूप मै खो दिया पहला विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन ने शिखर धवन के साथ मिलकर 51 रन जोड़ें  शिखर धवन ने 26 रन बनाए तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन का साथ देने क्रीज पर शाकिब अल हसन आए और उन्होंने तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिए। शाकिब को देखकर विलियसन ने भी तेजी से रन जुटाने का काम शुरू किया। दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 पार पहुंचा दिया। इस बीच विलियमसन 47कर्ण शर्मा की एक बॉल पर वह चूक गए और विकेट के पीछे चौकन्ने खड़े धोनी ने उन्हें क्रीज पर वापस लौटने का कोई मौका नहीं दिया। इस तरह 36 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के जड़ चुके विलियमसन को आउट कर दिया। 

विलियमसन के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान ने पारी की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली  और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया इस बीच शाकिब अल हसन 15 बॉल पर 23 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की बॉल पर आउट हो गए शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद बैटिंग करने आए कार्लोस ब्रेथवेट और यूसुफ पठान के साथ मिलकर 18 बॉल पर 33 रन की साझेदारी निभाई और हैदराबाद को 178 रन तक पहुंचा दिया


Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"