Ind vs sa icc cricket world cup 2019: रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता।
साउथ अफ्रीका की और से ओपनिंग करने उतरे हाशिम आमला और क्यूटन डी कॉक की शुरुआत इतनी खास नही रही साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट 11 रन पर हाशिम आमला के रूप मै गवाया हाशिम आमला सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद क्यूटन डी कॉक भी कुछ खास कमाल नही कर पाए 10 रन बनाकर आउट हो गए साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर 24 रन पर आउट हो गए।
उसके बाद डु प्ले सी और दसन पारी को धीरे- धीरे पारी को आगे बढाने लगे फिर चहल ने दोनों को अपनी चतुर गेंदबाजी मै फँसा लिया और 1 ही ओवर मै दोनों को आउट कर दिया डु प्ले सी ने 38 रन और दसन ने 22 रन बनाए साउथ अफ्रीका ने 80 रन पर चार विकेट खो दिए । उसके बाद डुमिनी भी ज्यादा कमाल नही कर पाए और 3 रन बनाकर कुुुलदीप यादव की बॉल पर lbw विकेट हो गए।
मिलर और फेहलुकवायु ने कुछ देर पारी को आगे बढ़ाया ओर 138 रन पर मिलर के रूप मै विकेट गवाया और मिलर 31 रन बनाकर आउट हो गए थोड़ी देर बाद फेहलुकवायु भी 34 रन बनाकर आउट हो गए साउथ अफ्रीका ने 158 रन पर 7 विकेट खो दिए उसके बाद क्रिस मॉरिस ओर रबाडा की पारी की बदोलत साउथ अफ़्रीका को 227 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। क्रिस मोरिस 42 रन और रबाडा ने 31 रन बनाए। और 9 विकेट पर 227 रन बना दिए।
पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन के रूप मै खोया शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए विराट कोहली भी कुछ खास नही कर पाए सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए रोहित शर्मा एक और बराबर रन बनाकर अपनी टीम को जीत की और लेकर जा रहे थे और दूसरी और राहुल भी रोहित का बराबर साथ निभा रहे थे कुछ देर बाद राहुल भी 26 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद धोनी और रोहित ने पारी को आगे बढ़ाया इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने icc वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक बनाया
टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने उतरी साउथ अफ़्रीका की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए अपने 50 ओवर मै 227 रन ही बना पाई जवाब मै भारत ने यह मुकाबला रोहित शर्मा के शानदार शतकीय की पारी के बदौलत यह मुकाबला 47.3 ओवर मै ही जीत लिया।
साउथ अफ्रीका की और से ओपनिंग करने उतरे हाशिम आमला और क्यूटन डी कॉक की शुरुआत इतनी खास नही रही साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट 11 रन पर हाशिम आमला के रूप मै गवाया हाशिम आमला सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद क्यूटन डी कॉक भी कुछ खास कमाल नही कर पाए 10 रन बनाकर आउट हो गए साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर 24 रन पर आउट हो गए।
उसके बाद डु प्ले सी और दसन पारी को धीरे- धीरे पारी को आगे बढाने लगे फिर चहल ने दोनों को अपनी चतुर गेंदबाजी मै फँसा लिया और 1 ही ओवर मै दोनों को आउट कर दिया डु प्ले सी ने 38 रन और दसन ने 22 रन बनाए साउथ अफ्रीका ने 80 रन पर चार विकेट खो दिए । उसके बाद डुमिनी भी ज्यादा कमाल नही कर पाए और 3 रन बनाकर कुुुलदीप यादव की बॉल पर lbw विकेट हो गए।
मिलर और फेहलुकवायु ने कुछ देर पारी को आगे बढ़ाया ओर 138 रन पर मिलर के रूप मै विकेट गवाया और मिलर 31 रन बनाकर आउट हो गए थोड़ी देर बाद फेहलुकवायु भी 34 रन बनाकर आउट हो गए साउथ अफ्रीका ने 158 रन पर 7 विकेट खो दिए उसके बाद क्रिस मॉरिस ओर रबाडा की पारी की बदोलत साउथ अफ़्रीका को 227 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। क्रिस मोरिस 42 रन और रबाडा ने 31 रन बनाए। और 9 विकेट पर 227 रन बना दिए।
पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन के रूप मै खोया शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए विराट कोहली भी कुछ खास नही कर पाए सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए रोहित शर्मा एक और बराबर रन बनाकर अपनी टीम को जीत की और लेकर जा रहे थे और दूसरी और राहुल भी रोहित का बराबर साथ निभा रहे थे कुछ देर बाद राहुल भी 26 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद धोनी और रोहित ने पारी को आगे बढ़ाया इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने icc वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक बनाया
कुछ देर बाद धोनी छक्का मारने की कोशिश में क्रिस मोरिस को कैच थमा बैठे और 34 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद हार्दिक पांडिया ने 7 बॉल पर 15 रन बनाकर 47.3 ओवर मै टीम को जीत दिला दी रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन बनाएं।