क्रिकेट मै बने कुछ रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना बहुत ही मुस्किल है।
क्रिकेट मै रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए लेकिन क्रिकेट मै कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुस्किल है। शायद ही यह रिकॉर्ड कभी टूट पाएंगे।
1. क्रिस गेल ने मारी सबसे तेज सेंचुरी
टी-20 क्रिकेट मै क्रिस गेल ने ऐसी धुआंधार पारी खेली की सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए क्रिस गेल ने सिर्फ 30 बॉल मै क्रिकेट इतिहास मै सबसे तेज सेंचुरी मारी गेल ने इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके मारे गेल ने अपनी पूरी पारी मैं नाबाद 175 रन बनाए गेल ने अपनी पूरी पारी मै 13 चौके और 17 छक्के शामिल है।
2. सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 34357 रन
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के कुल रनो की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है सचिन के नाम कुल 34357 रन है। सचिन के इस रिकॉर्ड को वर्तमान में विराट कोहली तोड़ सकते है।
3. सर जैक होब्स
सर जैक होब्स के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूट पाना नामुमकिन है होब्स ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर मै कुल 834 मैच खेले है जिसमे कुल 61760 रन बनाए जिसमे 199 शतक और 273 अर्धशतक भी शामिल है
4. मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन के विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही नाम नामुमकिन है श्री लंका के मुरलीधरन ने 133 मैचों मै कुल 800 विकेट लिए है जिन्हें तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।
5. टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट
टेस्ट मैच का ऐसा नायाब रिकॉर्ड जिसकी बराबरी तो की जा सकती है लेकिन तोड़ा नही जा सकता टेस्ट क्रिकेट मै ऐसा कारनामा 2 बार हो चुका है सबसे पहले एक मैच मै 10 विकेट 1956 मै जिम लेकर ने अपने नाम किया दूसरी बार एक मैच मै 10 विकेट 1999 मै अनिल कुंबले ने अपने नाम किया।
6. ब्रायन लारा
ब्रायन लारा के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी बलेबाज के लिए काफि मुस्किल है ब्रायन लारा ने एक टेस्ट मैच की पारी मै 400 रन बनाए है जिसमे 43 चौके और 4 छक्के शामिल है।
7. एक ओवर मै 17 गेंदे फेंकी
एशिया कप 2004 मै पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सनी नै अपना ओवर पुरा करने के लिए एक ओवर मै 17 बार बॉल फेंकी सनी के इस ओवर मै 22 रन खर्च हुए थे जिसमे 7 वाइड और 4 नो बॉल फेंकी यह आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा ओवर है।
8. श्री लंका का सबसे बड़ा स्कोर
1997 मै भारत नै श्री लंका का दोरा किया इस दौरे के पहले टेस्ट मैच के पहली पारी मै 6 विकेट खोकर 952 रन बनाकर श्री लंका ने अपना विशाल स्कोर बना दिया।
क्रिकेट मै रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए लेकिन क्रिकेट मै कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुस्किल है। शायद ही यह रिकॉर्ड कभी टूट पाएंगे।
1. क्रिस गेल ने मारी सबसे तेज सेंचुरी
टी-20 क्रिकेट मै क्रिस गेल ने ऐसी धुआंधार पारी खेली की सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए क्रिस गेल ने सिर्फ 30 बॉल मै क्रिकेट इतिहास मै सबसे तेज सेंचुरी मारी गेल ने इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके मारे गेल ने अपनी पूरी पारी मैं नाबाद 175 रन बनाए गेल ने अपनी पूरी पारी मै 13 चौके और 17 छक्के शामिल है।
2. सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 34357 रन
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के कुल रनो की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है सचिन के नाम कुल 34357 रन है। सचिन के इस रिकॉर्ड को वर्तमान में विराट कोहली तोड़ सकते है।
3. सर जैक होब्स
सर जैक होब्स के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूट पाना नामुमकिन है होब्स ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर मै कुल 834 मैच खेले है जिसमे कुल 61760 रन बनाए जिसमे 199 शतक और 273 अर्धशतक भी शामिल है
4. मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन के विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही नाम नामुमकिन है श्री लंका के मुरलीधरन ने 133 मैचों मै कुल 800 विकेट लिए है जिन्हें तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।
5. टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट
टेस्ट मैच का ऐसा नायाब रिकॉर्ड जिसकी बराबरी तो की जा सकती है लेकिन तोड़ा नही जा सकता टेस्ट क्रिकेट मै ऐसा कारनामा 2 बार हो चुका है सबसे पहले एक मैच मै 10 विकेट 1956 मै जिम लेकर ने अपने नाम किया दूसरी बार एक मैच मै 10 विकेट 1999 मै अनिल कुंबले ने अपने नाम किया।
6. ब्रायन लारा
ब्रायन लारा के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी बलेबाज के लिए काफि मुस्किल है ब्रायन लारा ने एक टेस्ट मैच की पारी मै 400 रन बनाए है जिसमे 43 चौके और 4 छक्के शामिल है।
7. एक ओवर मै 17 गेंदे फेंकी
एशिया कप 2004 मै पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सनी नै अपना ओवर पुरा करने के लिए एक ओवर मै 17 बार बॉल फेंकी सनी के इस ओवर मै 22 रन खर्च हुए थे जिसमे 7 वाइड और 4 नो बॉल फेंकी यह आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा ओवर है।
8. श्री लंका का सबसे बड़ा स्कोर
1997 मै भारत नै श्री लंका का दोरा किया इस दौरे के पहले टेस्ट मैच के पहली पारी मै 6 विकेट खोकर 952 रन बनाकर श्री लंका ने अपना विशाल स्कोर बना दिया।