Sunday, 29 March 2020

भारत की और से वन डे मै तेज अर्ध शतक लगाने वाले खिलाडी

0
भारत की और से सबसे तेज अर्ध शतक लगाने वाले 5 खिलाडी। 

भारत के कुछ ऐसे बल्लेबाज भी है जो अपनी आक्रमक पारी के नाम से जाने जाते है इनमे से कुछ ऐसे बल्लेबाज भी है जिन्होंने वन डे मै सबसे तेज अर्ध शतक लगाए है। 


1. अजीत आगरकर
 भारत की और से सबसे तेज वन डे मै अर्ध शतक लगाने का कारनामा अजित अगरकर ने किया है अजित अगरकर ने 14 दिसंबर 2000 मै जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए मात्र 21 गेंदों में अर्ध शतक पर किया अगरकर नै अपनी पूरी पारी मै 25 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमे 7 चौके और 4 छक्के शामिल है। 


2. कपिल देव 
भारत के ऑल राउंडर कपिल देव ने 1983 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 22 गेंदों में 50 रन बना डाले कपिल देव ने अपनी पूरी पारी मै 38 गेंदों में 72 रन बनाए जिसमे 7 चौके और 3 छक्के शामिल है।  


3. वीरेंद्र सहवाग
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2001  मै केन्या के खिलाफ खेलते हुए 22 गेंद में 50 रन बना डाले सहवाग ने अपनी पूरी पारी में 23 गेंदों में 55 रन बनाए जिसमे 7 चौके और 3 छक्के शामिल है। 


4. राहुल द्रविड़
भारत के आक्रमक बल्लेबाज राहुल  द्रविड़ ने 2003 मै न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 22 गेंदों में 50 रन बना डाले जिसमे 5 चौके ओर 3 छक्के शामिल है। 


5. युवराज सिंह
भारत के आक्रमक बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2004 मै बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए मात्र 22 गेंदों में 50 रन बना डाले युवराज सिंह ने इस मैच में 32 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। 
Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"