Tuesday, 31 March 2020

क्रिकेट मै सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5 खिलाडी

0
क्रिकेट मै सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप 5  बल्लेबाज़


1. सचिन तेंदुलकर (664) मैच
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत का महान खिलाडी कहा जाता है और उन्हे क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सचिन ने अपनेे करियर  की शुरुआत सन् 1989 मैं की ओर 2013 मै क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया। सचिन ने कुल 664 मैच मै  34357 रन बनाए। इस प्रकार उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मै सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। 


2. महिला जयवर्धने (652) मैच 
महिला जयवर्धने ने अपने करियर की शुरुआत सन् 1997 मै की और 2015 मै क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया  महिला जयवर्धने ने अपने करियर के 652 मैचों मै कुल 25957 रन बनाए है।
 

3. कुमार संगकारा (590) मैच
कुमार संगकारा ने अपने करियर की शुरुआत सन् 2000 मै की और 2015 मै क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया कुमार संगकारा ने अपने करियर के 590 मैचों में कुल 28016 रन बनाए है। 


4. सनथ जयसूर्या (586) मैच
सनथ जयसूर्या नै अपने करियर की शुरुआत सन् 1989 मै की और 2011 मै क्रिकेट को अलविदा कह दिया सनथ जयसूर्या नै अपने करियर के 586 मैचों मै कुल 21032 रन बनाए है। 


5.  रिकी पोंटिंग (560) मैच 
रिंकी पोंटिंग ने अपनी करियर की शुरुआत सन् 1995 मै की और 2012 मै क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया रिकी पोंटिंग ने अपने करियर के 560 मैचों मै कुल 27483 रन बनाए है। 
Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"