Wednesday, 1 April 2020

Csk vs mi 2013 final

0
Csk vs mi 2013 फाइनल: मुंबई इंडियन्स ने चैनई को 23 रन से हराकर  2013  का खिताब अपने नाम किया।
 

Csk vs mi 2013 फाइनल जो कोलकाता के ईडन गार्डन मै खेला जा रहा है जहा मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर मै 148 रन बनाए और जवाब मै चैनई की टीम 125 रन ही बना पाई और मुंबई यह मुकाबला 23 से जीत गई। 

मुंबई की और से ओपनिंग करने उतरे ड्वेन स्मिथ और आदित्य तारे दोनों की शुरुआत इतनी खास नहीं रही और दोनों 8 रन पर आउट हो गए और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े फिर दिनेश कार्तिक 21 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर बोल्ड हो गए 

फिर अंबाती रायडू ओर कायरन पोलार्ड ने  धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और फिर ड्वेन ब्रावो की बॉल पर अंबाती रायडू 37 रन बनाकर बोल्ड हो गए और उसके बाद विकेट गिरते रहे लेकिन कायरन पोलार्ड क्रीज पर डटेेे हुए थे कायरन पोलार्ड ने नाबाद 60 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 148 रन के समानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया 

जवाब मै चेन्नई की शुरुआत इतनी खास नहीं रही चेन्नई ने अपने 3 विकेट मात्र 3 रन पर खो दिए ओर उसके बाद ड्वेन ब्रावो और मुरली विजय ने पारी को आगे बढ़ानाा शुरू किया ओर 35 रन पर ड्वेन ब्रावो ने अपना विकेट गंवा दिया ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 15 रन ही बनाए चेन्नई ने 39 रन पर अपनेे 6 विकेट गंवा दिए लेकिन धोनी क्रीज पर डटे हुए थे लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरते जा रहे थे चेन्नई ने अपने 9 विकेट सिर्फ 99 रन पर गिरा दिए धोनी की नाबाद 63 रन की पारी की बदोलत चेन्नई सिर्फ 125 रन ही बना पाई और 23 रन से यह मैच हार गई मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा, मिचेल जॉनसन और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए प्रज्ञान ओझा, ऋषि धवन और कायरन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया। 
Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"