Thursday, 2 April 2020

Kkr vs kxip 2014 final kon jita

0
Kkr vs kxip 2014 फाइनल: मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी से केकेआर यह मुकाबला 3 विकेट से जीत गया। 

 Kxip               199-4 (20) 
 Kkr                 200-7 (19.3) 

कोलकाता यह मुकाबला 3 विकेट से जीत गया

Kkr vs kxip 2014 फाइनल जो बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम मै खेला जा रहा है जिसमे टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर मै 199 रन बना दिए जवाब मै कोलकाता की टीम नै 19.3 ओवर मै लक्ष्य को हासिल कर लिया और यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। 

पंजाब की और से ओपनिंग करने उतरे मनन वोहरा और वीरेंद्र सहवाग पंजाब ने अपना पहला विकेट सहवाग के रूप में 23 रन पर गवा दिया सहवाग सिर्फ 7 रन ही बना पाये उसके बाद जॉर्ज बेली भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर सनील नारायण की बॉल पर बोल्ड हो गए उसके बाद मनन वोहरा और रिद्धिमान साहा ने तेजी से रन बनाना स्टार्ट किया पंजाब ने अपना तीसरा विकेट 159 रन पर मनन वोहरा के रूप मै गवाया मनन वोहरा 67 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर रिद्धिमान साहा ने नाबाद 115 रन की पारी खेलकर अपने टीम को 199 रन तक पहुंचा दिया। 

कोलकाता टीम की शुरूवात इतनी खास नही रही कोलकाता ने अपना पहला विकेट रॉबिन उथप्पा के रूप मै खोया रॉबिन उथप्पा सिर्फ 5 रन ही बना पाये और उसके बाद गौतम गंभीर और मनीष पांडे ने धीरे धीरे रन बनाना शुरू किया कोलकाता ने अपना दूसरा विकेट 59 रन पर गौतम गंभीर के रूप में गवाया गौतम गंभीर सिर्फ 23 रन ही बना पाये ओर उसके बाद मनीष पांडे और यूसुफ पठान कुछ देर तक रनो की गति को आगे बड़ाना शुरू किया कोलकाता ने अपना तीसरा विकेट 130 रन पर युसूफ पठान के रूप में गंवाया यूसुफ पठान ने 36 रन बनाए लेकिन मनीष पांडे क्रीज पर डटे हुए थे और दूसरी तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे मनीष पांडे ने अपना विकेट 179 पर गवाया मनीष पांडे ने 94 रन बनाए   पीयूष चावला ने 20 ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मार कर मैच को जीता दिया 
Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"