Tuesday, 7 April 2020

2007 twenty20 world cup final

0
2007 twenty20 world cup final : भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना पहला वर्ल्ड t-20 खिताब अपने नाम किया। 
2007 twenty20 world cup final


2007 twenty20 world cup final: पहला वर्ल्ड t-20 खिताब जीतने के बाद भारतीये क्रिकेट टीम ने आईपीएल जेसे बड़े लीग का आयोजन किया यह सब हुआ भारत की पाकिस्तान पर जीत के साथ। 

2007 twenty20 world cup final: 24 सितम्बर 2007 को जोहांसबर्ग मै भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहला वर्ल्ड t-20 खिताब जीता था उस मैच में गौतम गंभीर मैन ऑफ द मैच बने थे गौतम गंभीर ने 54 बॉल पर 75 रन  बनाकर भारत को 157 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। 

2007 twenty20 world cup final: बाए हाथ के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही थी।  मिस्बाह उल हक क्रीज पर डटे हुए थे पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंद पर 54 रन चाहिए थे और पाकिस्तान का हाथ में कुल 3 विकेट थे भारत की जीत निश्चित नजर आ रही थी लेकिन 17 वे ओवर मै मिस्बाह उल हक ने हरभजन सिंह के ओवर मै 3 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत की उम्मीद जगा दी और मैच को आखरी ओवर तक लेकर आ गए थे। 


2007 twenty20 world cup final: महेंद्र सिंह धोनी ने आखरी ओवर जोगेंद्र शर्मा को दिया पाकिस्तान और जीत के लिए 13 रन चाहिए थे पहली गेंद वाइड थी और दूसरी गेंद फुलटोस थी जिसमें मिस्बाह उल हक ने छक्का लगाया पाकिस्तान को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे जोगिंदर शर्मा की अगली गेंद पर मिस्बाह उल हक ने फाइन लेग की और पेडल किया गेंद हवा में गई ओर श्रीशांत ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कर लिया। ओर इंडिया 5 रन से यह मुकाबला जीत गया। 
Author Image

About Manoj
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Copyright (c) 2020 sports All Right Reseved

"div"