india vs srilanka 2011 world cup final: इंडिया ने श्री लंका को 6 विकेट से हराकर फाइनल मै जीत हासिल की।
india vs srilanka 2011 world cup final: श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजीी करते हुए 275 रन का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया उसके जवाब मै टीम इंडिया ने यह मुकाबला 48.2 ओवर मै 4 विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया और भारत ने 28 साल बाद विश्व कप पर कब्जा जमाया।
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेली और गौतम गंभीर ने 97 रन की पारी खेली इसी के साथ भारत की तरफ से धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान बन गए जो ट्वंटी 20 विश्व कप के साथ एक दिवसीय विश्व कप का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रहे
युवराज सिंह ने नाबाद 54 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने मै अहमभूमिका निभाई इसी के साथ गौतम गंभीर और विराट कोहली ने एक साथ मिलकर 83 रन जोड़े इसके बाद धोनी और गंभीर ने मिलकर 109 की साझेदारी कर कर टीम इंडिया की जीत निश्चित कर दी।
इससे पहले टारगेट का पीछा करने उतरे इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग कोई भी रन नही बना पाए और मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लसिथ मलिंगा की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए पहला विकेट जल्दी गिर जाने पर सचिन ने गंभीर के साथ मिलकर कुछ देर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 31रन जोड़े सचिन ने 14 गेंदों में दो चौकों कीी मदद से 18 रन बनाए।
उसके बाद गंभीर और कोहली ने साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने लगे विराट कोहली और गौतम गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और उसके बाद दिलशान ने कोहली का विकेट ले लिया विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने लगे धोनी ने शुरुआत तोो धीमे की लेकिन 60 गेंदों में 50 रन जोड़ डाले इसी के साथ धोनी और गंभीर ने तालमेल जारी रखते हुए 106 गेंदों पर शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की उम्मीदों को जीवंत रखा.
गौतम गंभीर शतक बनाने ही वाले थे लेकिन थिसारा परेरा की बॉल पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए गौतम गंभीर ने 122 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली गौतम गंभीर के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 223-4 था। उसके बाद धोनी और युवराज सिंह ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।